सैमसंग गैलेक्सी A54 5G की कीमत में हुई भारी कटौती

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G की कीमत में हुई भारी कटौती

प्रेषित समय :10:51:51 AM / Tue, Jan 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अगर आप सैमसंग के फैन हैं और कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कंपनी ने बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. दरअसल कंपनी ने अपने एक दमदार फोन के दाम में 2000 रुपये की कटौती कर दी है. सैमसंग ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A54 5G की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है. ये फोन दो वेरिएंट के साथ आता है और इसके दोनों वेरिएंट के दाम को कम कर दिया गया है. फोन की नई कीमत कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

इस फोन को मार्च में लॉन्च किया गया था, और इसके 8जीबी,128जीबी स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये और 8जीबी+256जीबी स्टोरेज की कीमत 40,000 रुपये रखी गई थी. लेकिन कीमत कम होने के बाद इनकी कीमत 36,999 रुपये और 38,999 रुपये हो गई है. इस फोन को ग्राहक ऑसम व्हाइट, ऑसम लाइम, ऑसम वायलेट और ऑसम ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि ग्राहक इस फोन को अगर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर खरीदेंगे तो 2,000 रुपये की एक्सट्रा छूट भी पा सकेंगे.

सैमसंग के इस फोन में 256 GB की स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रो SD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन Android 13 पर काम करता है और इसमें 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर सपोर्ट दिया गया है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि LED फ्लैश के साथ आता है. पानी से बचाव के लिए इसे अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है. यूज़र्स को इस फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. पावर के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-