नई दिल्ली. 2024 के पहले कारोबारी हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सोमवार को भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. यह उतार-चढ़ाव आज 2 जनवरी को भी जारी रहा है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बाजार में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी पर असर डाला है.
आज सेंसेक्स 379.46 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 71,892.48 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 76.10 अंक गिरकर 21,665.80 अंक पर पहुंच गया है. इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट नोट पर बंद हुए. अगर सेक्टर में देखें तो फार्मा इंडेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है. वहीं ऑटो, बैंक और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
निफ्टी पर टॉप गेनर स्टॉक आयशर मोटर्स, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक थे, जबकि कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, डिविस लैब्स और सिप्ला के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं.
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके विपरीत सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और टाइटन के स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-