जापान के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही विमान में लगी भीषण आग, टूटी खिड़की से निकलती दिखीं लपटें

जापान के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही विमान में लगी भीषण आग, टूटी खिड़की से निकलती दिखीं लपटें

प्रेषित समय :15:55:17 PM / Tue, Jan 2nd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

टोक्यो. जापान के टोक्यो में स्थित हनेडा एयरपोर्ट में मंगलवार (2 जनवरी) को लैंडिंग के दौरान एक विमान के अंदर भीषण आग लग गई. स्थानीय मीडिया की ओर से जो फुटेज सामने आए हैं, उनमें विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को निकलते देखा सकता है.

जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने का शक जताया जा रहा है. इसमें कई यात्री सवार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यात्री विमान लैंड हुआ उसी दौरान जेएएल 516 विमान ने उड़ान भरी थी. अभी यह साफ नहीं है कि विमान में लगी आग की चपेट में आकर कोई हताहत हुआ या नहीं. हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान राहत-बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे दिखाई दिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

EARTHQUAKE- जापान में 7.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी, लोगों को तटीय क्षेत्रों से हटाया जा रहा

रियाज गांगजी ऑफ लिबास स्टोर्स ने भारत में पहली बार जापानी सिल्क साड़ी कलेक्शन का अनावरण किया

जापान एयरलाइंस की नई A350-1000 विमान से टोक्यो से न्यूयॉर्क के लिए उड़ानें