नेता बनने के लिए दी राम मंदिर, सीएम योगी को बम से उड़ाने धमकी, दो गिरफ्तार

नेता बनने के लिए दी राम मंदिर, सीएम योगी को बम से उड़ाने धमकी, दो गिरफ्तार

प्रेषित समय :09:36:45 AM / Thu, Jan 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. कुछ दिन पहले भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ईमेल के जरिये अयोध्या के श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल में दावा किया गया था कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एक एजेंट है. इसके बाद से ही पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां हरकत में आ गई थी. इस मामले में STF ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

STF के मुताबिक भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने खुद ही यह साजिश रची थी. देवेंद्र तिवारी ने सुरक्षा पाने और बड़ा नेता बनने के लिए अपने ही कर्मचारियों से खुद को धमकी भरा ईमेल कराया था. इस मामले में एसटीएफ ने दो आरोपियों ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. साथ ही साजिश रचने वाले देवेंद्र तिवारी की तलाश जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-