#RamMandir विदेशी बहू सोनिया गांधी को निमंत्रण, देसी बहू जशोदाबेन को नहीं, काहे?

#RamMandir विदेशी बहू सोनिया गांधी को निमंत्रण, देसी बहू जशोदाबेन को नहीं, काहे?

प्रेषित समय :23:14:13 PM / Thu, Jan 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

प्रदीप द्विवेदी. सोनिया गांधी विदेशी बहू होने के कारण दिन-रात बीजेपी के सियासी निशाने पर रहती आई  हैं, लेकिन श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित किया गया है, जबकि देसी बहू, नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को आमंत्रित नहीं किया गया है, काहे?
वजह.... राजनीति!
1- यदि सोनिया गांधी समारोह में आती हैं, तो कांग्रेस पर सियासी निशाना साधने का, कांग्रेस को अपमानित करने का अवसर मिल जाएगा?
2- यदि सोनिया गांधी समारोह में नहीं आती हैं, तो कांग्रेस को गैरहिन्दू पार्टी बताने का हल्लाबोल अभियान शुरू होगा?
3- लेकिन.... यदि जशोदाबेन समारोह में आ गई, तो सारा सियासी खेल ही बिगड़ जाएगा?
आश्चर्यजनक बात तो यह है कि पूरा गांधी परिवार मंदिरों में दर्शनार्थ जाता रहा है, लेकिन तब उन्हें पूरी ताकत के साथ मुस्लिम करार दिया जाता रहा है, फिर अब काहे बुला रहे हैं?
वजह.... राजनीति!
यह राजनीति विपक्ष के साथ ही नहीं हो रही है, सनातन धर्म के प्रमुख संत शंकराचार्य के लिए भी की जा रही है, यही कारण है कि..... जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने श्रीराम मंदिर समारोह में जाने से इनकार करते हुए कहा कि- पीएम प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तो मैं वहां ताली बजाऊंगा क्या...?
मोदी जी लोकार्पण करेंगे, मूर्ति का स्पर्श करेंगे तो मैं वहां तालियां बजाकर जय-जयकार करूंगा क्या?
मेरे पद की भी मर्यादा है, राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों के अनुसार होनी चाहिए, ऐसे आयोजन में मैं क्यों जाऊं?  
निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर समारोह केवल लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर है, लेकिन.... इस दौरान विपक्षी नेताओं को धार्मिक मुद्दों पर बकवास बयान देने से बचना होगा?

सियासी सयानों का मानना है कि हिन्दू-मुस्लिम राजनीति को उभारा जाए, तो विपक्ष को महात्मा गांधी, हरिदेव जोशी, मामा बालेश्वर दयाल के धर्ममार्ग पर चलना चाहिए!

पल-पल इंडिया में कहा था....
* सनातन धर्म में सर्वोच्च सत्ता शंकराचार्य हैं, श्रीराम मंदिर समारोह का शुभारंभ किन शंकराचार्य से करवाया था?
* यही नहीं, भ्रष्ट-पूजा.... पत्नी की उपस्थिति के बिना अकेले सबसे महत्वपूर्ण पूजा में भाग लिया, क्यों?

https://palpalindia.com/2023/09/07/New-Delhi-Politics-PM-Narendra-Modi-Elections-2024-Sanatan-Dharma-insult-news-in-hindi.html
सबसे पहले श्रीराम मंदिर की आवाज बुलंद करने वाले नेता को बीजेपी ने काहे सियासी स्क्रीन से गायब कर दिया?

https://palpalindia.com/2022/08/07/New-Delhi-leaders-who-raised-voice-Shri-Ram-Mandir-BJP-disappeared-them-from-political-screen-news-in-hindi.html
#RamMandir श्रीराम मंदिर समारोह! जशोदाबेन को कब आमंत्रित किया जाएगा?
#गौमाता_पर_भारी_कुर्सीमाता: मोदीजी, गौमाता पर अमर्यादित बयान देनेवाले अमित शाह और किरण रिजिजू को मंत्रिमंडल से बाहर कब करेंगे?
गौहत्या रोकने के लिए कानून की मांग, संघ और बीजेपी की सबसे पुरानी मांग है, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद इस मुद्दे को ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया है, इसीलिए बड़ा सवाल है कि- गौमाता पर अमर्यादित बयान देनेवाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और किरण रिजिजू को मंत्रिमंडल से बाहर कब करेंगे?
खबरों की मानें तो प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि देश में गौ हत्या तब तक बंद नहीं हो पाएगी, जब तक इस मामले में क़ानून नहीं बनेगा, सरकार को क़ानून बनाना चाहिए!
https://twitter.com/news24tvchannel/status/1654362013391536128
लेकिन.... कानून बनाएगा कौन? मोदी सरकार तो इस ओर देख भी नहीं रही है?
इतना ही नहीं.... मोदी सरकार के मंत्री किरण रिजिजू का कहना था कि- मैं खाता हूं गोमांस, कोई रोक सके तो रोक ले? मैंने गोमांस खाया है, मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं, क्या कोई मुझे रोक सकता है....
https://www.amarujala.com/news-archives/india-news-archives/kiren-rijiju-says-i-eat-beef-can-somebody-stop-me-hindi-news-ap?pageId=1
तो.... केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना था कि-  हमने नहीं कहा कि हम पूरे देश में गोमांस पर प्रतिबंध लगायेंगे, जहां भी भाजपा सरकार है, हम गोमांस पर प्रतिबंध लगाने से पहले लोगों की संवदेनाओं पर विचार करेंगे....
zeenews.india.com/hindi/india/amit-shah-rules-out-nationwide-ban-on-beef/258900
जबकि.... मेघालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी का कहना था कि- मैं बीफ खाता हूं और भाजपा में हूं, पार्टी को मेरे खान-पान से दिक्कत नहीं? भगवा पार्टी ने गोमांस खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, मैं बीफ खाता हूं और इसमें कोई समस्या नहीं है....
https://hindi.news18.com/news/nation/i-eat-beef-i-am-in-bjp-there-is-no-proble-meghalya-bjp-chief-ernest-mawrie-assembly-election-5414499.html
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1654394635819819011
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1627499530001473537
सबसे ज्यादा मस्जिद-मजार पर जाने वाले प्रधानमंत्री कौन हैं? किसके तुष्टीकरण के लिए?
https://palpalindia.com/2022/01/04/Delhi-Hindu-Muslim-Politics-Who-is-the-Prime-Minister-who-visits-most-foreign-mosque-mazar-pm-modi-assembly-elections-news-in-hindi.html
@AcharyaPramodk ! क्या जशोदाबेन को सनातन हक दिलाएंगे? नरेंद्र मोदी के लिए भी कुछ बोलेंगे?? 
#RamMandir क्या कांग्रेस निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अमर्यादित पूजा की साक्षी बनेगी?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-