ईरान के राष्ट्रपति ने इजराइल को दी धमकी, कहा बड़ी कीमत चुकाना होगी

ईरान के राष्ट्रपति ने इजराइल को दी धमकी, कहा बड़ी कीमत चुकाना होगी

प्रेषित समय :16:34:56 PM / Thu, Jan 4th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

ईरान. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहित रायसी ने एक स्मारक समारोह के दौरान हुए दोहरे विस्फोर्ट के पीछे इजराइल का हाथ होने के आरोप लगाए है. उन्होने कहा कि इजराइल को इसकी बड़ी कीमत चुकाना होगी. इजऱाइल की सज़ा अफसोसजनक और गंभीर होगी.

करमान में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्रगाह के पास हुए दो विस्फोटों में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब ईरान ने 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी की हत्या की बरसी मनाई. इस घटना को राज्य मीडिया व क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा आतंकवादी हमला करार दिया गया था. यह लावारिस हमला गाजा में इजराइल-हमास युद्ध व लेबनान में हमास के एक वरिष्ठ नेता की हत्या को लेकर मध्य पूर्व में उच्च तनाव के बीच हुआ. एक संबोधन में रायसी ने चेतावनी दी कि इजऱाइल को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होने कहा कि मैं ज़ायोनी शासन को चेतावनी देता हूं. इसमें संदेह न करें कि आपको इस अपराध व आपके द्वारा किए गए अपराधों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस बीचए ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक डिप्टी मोहम्मद जमशीदी ने भी विस्फोटों के पीछे इजऱाइल के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका पर आरोप लगाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-