सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 299 रन पर सिमट गई थी। वहीं दूसरी पारी में पाकिस्तान की बैटिंग बुरी तरह से लड़खड़ा गई और वह 115 रन ही बना सकी। इस कारण मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 130 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 17वीं हार मिली है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया था। साजिद खान के ओवर की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा आउट हो गए। इस समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी, लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर ने अपने चिर परिचित अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी।
वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर लंच ब्रेक तक टीम को 91 रन तक पहुंचा दिया। ब्रेक के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने जीत के लिए टीम को इंतजार नहीं कराया और 7.5 ओवर के खेल में मैच को समाप्त कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट डेविड वॉर्नर का आखिरी मैच था। इस मैच की आखिरी पारी में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 37वीं फिफ्टी थी। वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट की अपनी पहली पारी में 34 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 57 रनों की पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर बल्लेबाज ने अपने सुनहरे करियर का बेहतरीन अंत किया। वॉर्नर के अलावा लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़ा। लाबुशेन मैच में 73 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं स्टीव स्मिथ ने 4 रनों का योगदान दिया।