AIUDF अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने दी मुसलमानों को 20 से 25 जनवरी घर पर रहने की सलाह

AIUDF अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने दी मुसलमानों को 20 से 25 जनवरी घर पर रहने की सलाह

प्रेषित समय :09:29:50 AM / Sun, Jan 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बारपेटा: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को सभी मुसलमानों से 20 से 25 जनवरी तक अपने घरों में रहने को कहा है. उन्होंने अपने बयान में BJP को इस समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन भी बताया है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार वह असम के बारपेटा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ हमें सतर्क रहना होगा. मुसलमानों को 20 से 25 जनवरी तक यात्रा करने से बचना चाहिए. पूरी दुनिया राम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति स्थापित होते देखेगी. लाखों लोग बसों, ट्रेनों, हवाई जहाज आदि से यात्रा करेंगे. शांति बनाए रखनी होगी.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘उस अवधि के दौरान, हमें यात्रा करने से बचना चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए. भाजपा मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है. यह हमारे जीवन, आस्था, मस्जिदों, इस्लामी कानूनों और हमारे अज़ान का दुश्मन है.’ वहीं BJP ने बदरुद्दीन अजमल के बयानों का पलटवार किया है. भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर काम करती है.