OPS की मांग को लेकर WCREU की भूख हड़ताल शुरू, रेल कर्मचारी गरजे, कहा- आर-पार का होगा संघर्ष

OPS की मांग को लेकर WCREU की भूख हड़ताल शुरू, रेल कर्मचारी गरजे, कहा- आर-पार का होगा संघर्ष

प्रेषित समय :13:25:43 PM / Tue, Jan 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. जेएफआरओपीएस व एआईआरएफ के तत्तवावधान में ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर पूरे देश के साथ-साथ जबलपुर रेल मंडल में लगातार 4 दिनों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू हो गई है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के नेतृत्व में आज 8 जनवरी सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में 4 दिनी क्रमिक भूख हड़ताल पर कर्मचारी बैठ गये। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने गरजते हुए कहा कि ओपीएस हमारा हक है और हम इसे हर हाल में लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए आर-पार का संघर्ष क्यों न करना पड़े.
न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज दि. 08 जनवरी 2024 सुबह 09.00 बजे से जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष 04 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गयी। यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन.शुक्ला ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जबलपुर सतना एन.के.जे., ब्यौहारी, दमोह, सागर एवं पिपरिया मे 04 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है।

ये लोग भूख हड़ताल पर बैठे- जबलपुर में आज प्रथम दिन का. राजिक, का. सोमनाथ, का. तारा सिंह, का. रंजीत दुबे, का. विवेक सोनी, का. धीरज गोयल, का. रजनीकांत, का. संजय पटेल, का. सतीश, का. लखन लाल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा रेल कर्मचारी हड़ताली साथियों के समर्थन एवं उत्साहवर्धन हेतु नारेबाजी करते हुए हड़ताल स्थल पर बैठे।

एनपीएस को हटाने 99 प्रतिशत कर्मचारियों ने हड़ताल के लिए दिया है वोट- डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि NPS को हटाकर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कराये गये स्ट्राइक बैलेट मे 99: रेल कर्मचारियों ने एआईआरएफ/जेएफआरओपीएस द्वारा एनपीएस के खिलाफ लिये गये हड़ताल के निर्णय के पक्ष में मतदान किया था। इसी तारतम्य में आंदोलन का शंखनाद किया जा रहा है। कामरेड मिश्रा ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय नहीं लेती है तो आने वाले समय में जबरदस्त रेल हड़ताल होगी। युवा रेल कर्मचारियों में एनपीएस हटाने को लेकर भारी आक्रोश है। क्रमिक भूख हड़ताल के दौरान का. जरनैल सिंह, का. कमलेश, का. निरंजन का. ए.कृष्णाराव, का. अविनाश शर्मा, का. रमेश, का. प्रहलाद सिंह, का. संतोष यादव का. मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।