सर्दी का सितम: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का तापमान शून्य से 4 डिग्री नीचे

सर्दी का सितम: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का तापमान शून्य से 4 डिग्री नीचे

प्रेषित समय :15:50:47 PM / Fri, Jan 12th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

श्रीनगर. भीषण शुष्क ठंड से श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे और जम्मू में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू में शुक्रवार को सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को सबसे कम अधिकतम तापमान 8.8 दर्ज किया गया.

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4, गुलमर्ग में माइनस 3.2 और पहलगाम में माइनस 5.3 रहा. लद्दाख क्षेत्र में, लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 11.2, कारगिल में माइनस 9.2 और द्रास में माइनस 11.5 रहा.

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 3.7, कटरा में 6.2, बटोटे में 4.5, भद्रवाह में 1.3 और बनिहाल में शून्य से 0.4 डिग्री नीचे रहा. कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि यहां 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी.

अब तक, इस अवधि में, जहां आमतौर पर सबसे अधिक बर्फबारी होती है, कश्मीर में अब तक सूखा बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का परिदृश्य भी बेहद निराशाजनक है क्योंकि 25 जनवरी तक कोई बड़ी बर्फबारी होने की संभावना नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर: अज्ञात बीमारी का शिकार हो रहे पहाड़ी इलाकों के मवेशी

जम्मू के अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-काश्मीर: पुंछ में सेना के ट्रक पर आंतकी हमला, गोलीबारी जारी

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी एक और सौगात, उधमपुर से श्रीनगर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश : सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराएं