साधुओं की पिटाई पर मचा बवाल, BJP ने ममता सरकार को घेरा

साधुओं की पिटाई पर मचा बवाल, BJP ने ममता सरकार को घेरा

प्रेषित समय :12:37:19 PM / Sat, Jan 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोलकाता। बंगाल में पालघर जैसी घटना सामने आने के बाद BJP ने ममता सरकार को घेरा है. गुरुवार शाम को यहां भारी भीड़ ने यूपी के 3 साधुओं को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीटा है. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत लिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “तुष्टीकरण की राजनीति करके ये वातावरण खड़ा कर दिया गया है. हिंदुओं को जश्न भी नहीं मानाने दिया जा रहा. अब हिंदू साधुओं को मारने पीटने और हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है और राज्य सरकार मुखदर्शक बनी हुई है.”

यह मामला पुरुलिया जिले का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसका 30 सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है. फिलहाल TMC ने आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी है.

भारतीय जनता पार्टी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “ममता बनर्जी की चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या ये हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? यह अत्याचार जवाबदेही की मांग करता है.” इस घटना की तुलना 2020 के पालघर मॉब लिंचिंग से करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, ”पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बिल्कुल चौंकाने वाली घटना सामने आई… मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ TMC से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा.” यह दावा करते हुए कि पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है, भाजपा नेता ने कहा, “ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है.