नई दिल्ली. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. इन दो मैचों से कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी टेंशन जरूर दूर हो गई होगी, क्योंकि अब हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उन्हें शिवम दुबे जैसा धाकड़ ऑलराउंडर मिल गया है.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. इस सीरीज के अब तक खेले गए दो मुकाबलों में शिवम दुबे ने केवल बल्ले, बल्कि गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है. शिवम दुबे ने इन दोनों ही मुकाबलों में बैक टू बैक शानदार अर्धशतक जड़े हैं. इन दो मैचों से कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी टेंशन जरूर दूर हो गई होगी, क्योंकि उन्हें हार्दिक पांड्या जैसा धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे मिल गया है.
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को पहले दो मैचों में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब तीसरा और आखिरी टी20 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. पहले दोनों मैच में आलराउंडर शिवम दुबे ने कमाल प्रदर्शन किया है. दुबे ने मोहाली में नाबाद 60 रनों की पारी खेली और 9 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. वहीं, इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में नाबाद 63 रन बनाए और 36 रन देकर एक विकेट चटकाया.
हार्दिक पांड्या की जगह मिला मौका दोनों हाथ से भुनाया
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गिनती बेस्ट खिलाडिय़ों में की जाती है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वापसी नहीं कर सके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सीधे आईपीएल में मैदान पर वापसी करेंगे. इससे पहले हार्दिक पांड्या की सेलेक्ॉटर्स ने कई खिलाडिय़ों को मौका दिया, लेकिन कोई भी उनकी जगह फिट नहीं हो सका. शिवम दुबे ने इन दो मैच में बैक टू बैक शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है.
आईपीएल में फिर होगी आजमाइश
आईपीएल के पिछले सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके में शिवम दुबे खूब चमके थे. उसी के चलते उनका चयन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए हुआ, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मौका नहीं मिल सका. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका मिलते ही वह दुबे छा गए है. अब शिवम दुबे से आईपीएल 2024 में भी उनसे बड़ी उम्मीद होंगी, अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सके तो वह वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IPL : मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा से छिनी, हार्दिक पांड्या बनाए नए कप्तान
टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी, नौ जून को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
जादरान संयुक्त अरब अमीरात टी20 में अफगानिस्तान का नेतृत्व करेंगे
तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया