शुक्रवार 21 मार्च , 2025

अमेरिकी जहाज पर फिर हुआ हमला, हूती आतंकियों ने दाग दी मिसाइलें

अमेरिकी जहाज पर फिर हुआ हमला, हूती आतंकियों ने दाग दी मिसाइलें

प्रेषित समय :11:03:04 AM / Fri, Jan 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

वॉशिंगटन. अदन की खाड़ी और लाल सागर में ईरान समर्थित हूती आतंकियों का मर्चेंट शिप और टैंकरों पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में यमन के हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार तड़के दावा किया कि उन्होंने अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज पर मिसाइल हमला किया है. हूती ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि उनके ‘नौसेना’ बलों ने केम रेंजर पर कई मिसाइलों से सीधा हमला किया है.” हालांकि हूती ने अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन में किए गए हमले की ज्यादा जानकारी नहीं दी.

लाल सागर में जहाजों के खिलाफ हूती आक्रामकता के कारण यमन में अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं द्वारा हमले किए गए हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को नए सिरे से हूती के ठिकानों पर हमला किया था. अमेरिकी सेना ने कहा कि ईरान समर्थित हूती ने गुरुवार रात एक अमेरिकी स्वामित्व वाले टैंकर जहाज पर दो एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो जहाज के पास पानी में जा गिरीं, जिससे कोई चोट या क्षति नहीं हुई.

यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (औपचारिक रूप से ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘तीन दिनों में मर्चेंट शिपिंग जहाज पर 18 जनवरी की देर रात को 9 बजे हूती आतंकवादियों का तीसरा हमला. जनवरी को. ईरानी समर्थित हूती आतंकवादियों ने मार्शल द्वीप-ध्वज लगाए अमेरिकी स्वामित्व वाले, ग्रीक संचालित टैंकर जहाज एम/वी केम रेंजर पर दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. चालक दल ने जहाज के पास पानी पर मिसाइलों के प्रभाव को देखा. जहाज को कोई चोट या क्षति की सूचना नहीं थी. जहाज का संचालन जारी है.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका: खालिस्तान समर्थकों ने स्वामीनारायण मंदिर की दीवार पर लिखे भारत विरोधी नारे

कुछ घटनाएं संबंधों को खराब नहीं कर सकती, भारत-अमेरिका संबंधों पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट