ममता बनर्जी ने बताया 22 जनवरी का प्लान- कालीघाट, मस्जिद, गुरुद्वारा और जाएंगी चर्च

ममता बनर्जी ने बताया 22 जनवरी का प्लान- कालीघाट, मस्जिद, गुरुद्वारा और जाएंगी चर्च

प्रेषित समय :12:30:33 PM / Fri, Jan 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोलकाता. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न देश ही नहीं, विदेश में भी किए जाने की तैयारी है। 22 जनवरी पीएम मोदी भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस कार्यक्रम में शामि होने से कई विपक्षी नेताओ ने इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगी। ममता बनर्जी कोलकाता में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक 'सद्भाव रैली' का नेतृत्व करेंगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ऐलान किया कि प्राण प्रतिष्ठा के समय वह कोलकाता में काली मंदिर के दर्शन करेंगी और उसके बाद रैली निकालेंगी। उनकी रैली का भी आयोजन एक विशाल मैदान में किया गया है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने कहा कि वह 22 जनवरी को कालीघाट मंदिर जाएंगी। वह देवी काली की पूजा करने के बाद दक्षिण कोलकाता के हाजरा चौराहे से जुलूस की शुरुआत करेंगी। ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, '22 जनवरी को मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और पूजा करूंगी। फिर मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में हिस्सा लूंगी। इसका किसी अन्य कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।'