डीपफेक का शिकार हुईं नोरा फतेही, वायरल वीडियो पर बोलीं: मैं शॉक्ड हूं

डीपफेक का शिकार हुईं नोरा फतेही, वायरल वीडियो पर बोलीं: मैं शॉक्ड हूं

प्रेषित समय :09:35:31 AM / Sun, Jan 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

डीपफेक वीडियो का ट्रेंड चल गया है. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही डीपफेक का शिकार हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद नोरा फतेही का रिएक्शन सामने आया है. दरअसल ये वीडियो ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए एक्ट्रेस ने गुस्सा जाहिर किया है.

दरअसल ‘लुलुमेलोन’ नाम का एक फैशन ब्रांड है, जिसे वीडियो में नोरा फतेही प्रमोट करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नोरा फतेही की तस्वीर लगी है. साथ ही 60-40 परसेंट डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एक स्टोरी शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने इसे फेक बताया है. इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने लिखा कि: इसे देखने के बाद मैं भी काफी शॉक्ड हूं. पर ये मैं नहीं हूं. वीडियो में जिस ब्रांड को नोरा फतेही एंडॉर्स करती दिख रही है, उसमें एक्ट्रेस के फेस को मॉर्फ किया गया है. नोरा फतेही ने जैसी ही वीडियो को देखा तुरंत अपना रिएक्शन इस पर दिया और लोगों को बताया कि, इस प्रमोशनल वीडियो से उनका कोई लेना देना भी नहीं है.