नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मरने वालों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह बीजापुर जिले में हुई इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा में बेलम गुट्टा पहाड़ियों के पास एक तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई.
तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं और तीन नक्सलियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि, नक्सलियों के डिविजनल कमेटी सदस्य विनोद कर्मा, आवापल्ली एलओएस राजू पुनेम, एसीएम विश्वनाथ, गुड्डु तेलम सहित 20-25 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री बरामद की गई। फिलहाल, इलाके में सघन गश्त और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हो गई थी।