Moto G54 5G की कीमत में 3 हजार कटौती, अब इतने में मिलेगा फोन

Moto G54 5G की कीमत में 3 हजार कटौती, अब इतने में मिलेगा फोन

प्रेषित समय :10:32:41 AM / Tue, Jan 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Moto G54 5G की कीमत को भारत में कम किया गया है. यह फोन पिछले साल सितंबर में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. वहीं, अब इसकी कीमत को 3,000 रुपये कम कर दिया गया है. Moto G54 5G में 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है. चलिए जानते हैं Moto G54 5G की नई कीमत. 

Moto G54 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्च कीमत 15,999 रुपये थी. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये थी. लेकिन अब इस फोन को मोटोरोला के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए क्रमशः 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Moto G54 5G के फीचर्स- यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित माई यूएक्स 5.0 के साथ काम करता है. इसमें 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. यह 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Moto G54 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी मौजूद है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में IP52-रेटेड वॉटर-रिपेलेंट है. यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कम हो गईं OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन की कीमत

सस्ते हुए Vivo के ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन्स, ऑफर केवल 31 दिसंबर तक