यूपी में शीतलहर का कहर, लखनऊ समेत कई जिले में स्कूल बंद, चलेगी ऑनलाइन क्लास

यूपी में शीतलहर का कहर, लखनऊ समेत कई जिले में स्कूल बंद, चलेगी ऑनलाइन क्लास

प्रेषित समय :10:04:28 AM / Tue, Jan 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और सीवियर कोल्ड अटैक को देखते हुए लखनऊ और आगरा में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ में 27 जनवरी तक स्कूल बंद है तो आगरा में 24 जनवरी तक. लखनऊ में मौसम विभाग के पूर्वानुमान देखते हुए आदेश जारी किया है कि सभी नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए और ऑनलाइन मोड में क्लासेज चलाई जाए. इस आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है.

गौरतलब है कि राजधानी में 28 दिसंबर से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद है. शीतलहर की वजह से स्कूल खोलना संभव नहीं दिख रहा. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने ऑनलाइन क्लासेज चलाने का निर्देश दिया है.

उधर बढ़ते शीतलहर को देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी ने भी स्कूलों की दो दिन की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 24 जनवरी तक बंद रहेंगे. 9 से कक्षा 12 तक के समय में बदलाव किया गया है. कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं को सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे तक संचालित किया जाएगा.