Motorola लाया दो सस्ते फोन, 10 हजार में कई महंगे मॉडल वाले फीचर्स

Motorola लाया दो सस्ते फोन, 10 हजार में कई महंगे मॉडल वाले फीचर्स

प्रेषित समय :12:10:22 PM / Wed, Jan 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. Moto G04 और Moto G24 को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. ये लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी के लेटेस्ट G-Series हैंडसेट्स हैं. इन फोन्स में होल-पंच डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Moto G04 में UniSoC T606 प्रोसेसर वहीं Moto G24 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है. Moto G04 की शुरुआती कीमत EUR 119 (लगभग 10,600 रुपये) रखी गई है. ये कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए तय की गई है. इसे ब्लैक, सी ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, अगर Moto G24 की बात की जाए तो इसकी कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए EUR 129 (लगभग 11,600 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लूबेरी, मैट चारकोल, आइस ग्रीन और पिंक लैवेंडर कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

मोटोरोला ने पुष्टि की कि Moto G04 और Moto G24 आने वाले हफ्तों में लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और एशिया-प्रशांत में उपलब्ध होंगे. फिलहाल कंपनी ने फोन के भारत में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी नहीं दी है.

Moto G24 के स्पेसिफिकेशन्स- डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 nits ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है. फोन के रैम को वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Moto G04 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये फोन भी एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और Mali G57 GPU के साथ UniSoC T606 प्रोसेसर मौजूद है. एडिशनल स्टोरेज के जरिए रैम को 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में सिंगल 16MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.