सूर्यकुमार बने ICC के टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, दूसरी बार हासिल की यह उपलब्धि

सूर्यकुमार बने ICC के टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, दूसरी बार हासिल की यह उपलब्धि

प्रेषित समय :16:59:50 PM / Wed, Jan 24th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. साल 2023 में कुल 18 टी20 मैचों में 733 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है. लगातार दूसरे साल सूर्या को यह उपलब्धि हासिल हुई है. आईसीसी के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क चैपमैन के साथ सूर्यकुमार यादव नॉमिनेट किए गए थे. अंत में सूर्या को यह खिताब दिया गया है. पिछले दो सालों से यादव टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है.

2023 में सूर्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव के लिए 2023 शानदार रहा और टी20 क्रिकेट की 17 पारियों में इन्होंने 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए हैं. सूर्या ने यह रन 48.86 की औसत से बनाए. यूएई के मुहम्मद वसीम और युगांडा के रोजर मुकासा ने सूर्या के बाद सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. मुहम्मद वसीन में 23 मैचों में 823 रन और मुकासा ने 31 मैच खेलकर 738 रन बनाए हैं.

सूर्या के नाम 2023 में दो शतक

टी20 क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में भी सूर्यकुमार नंबर वन पर हैं. साल 2023 में सूर्या ने दो शतक जड़े हैं. पहला शतक जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ और दूसरा शतक साउथ अफ्रीका का खिलाफ शतक लगाया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने भी दो शतक जड़े हैं. यादव और मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4-4 शतक लगाकर बराबरी पर हैं. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 5 शतक लगाने वाले टी20 क्रिकेट के इकलौते बल्लेबाज हैं और टॉप पर बने हुए हैं.

आईसीसी टी20 टीम के कप्तान सूर्या

आईसीसी ने 2023 के लिए जो टी20 टीम चुनी है, उसकी कप्तानी भी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. इस टीम में रवि विश्नोई, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया गया है. टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि विश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली टी20 टीम से बाहर, राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म

टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी, नौ जून को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

जादरान संयुक्त अरब अमीरात टी20 में अफगानिस्तान का नेतृत्व करेंगे

तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया