तीन हजार सस्ता हुआ Moto G54 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

तीन हजार सस्ता हुआ Moto G54 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

प्रेषित समय :09:40:13 AM / Thu, Jan 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Motorola ने पिछले साल सितंबर में Moto G54 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अगर आप भी नया 5जी मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का ये 5जी फोन अब आप लोगों को 3 हजार रुपये सस्ते में मिल जाएगा. नई कीमत के साथ फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है. Flipkart पर फोन के साथ कुछ बढ़िया बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं, केनरा बैंक, सिटी बैंक और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट पर आप 10 फीसदी (2000 रुपये तक की) छूट का फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं कि कीमत में कटौती के बाद अब ये 5जी फोन आपको कितने रुपये में मिलेगा?

मोटोरोला के इस 5जी फोन के दो वेरिएंट्स हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज. 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को पिछले साल 15,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब 3 हजार रुपये की कटौती के बाद 128 जीबी वाला वेरिएंट आप लोगों को 13,999 रुपये और 256 जीबी वाला वेरिएंट 15,999 रुपये में मिल जाएगा. इस डिवाइस को आप तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं, पर्ल ब्लू, मिडनाइट ब्लू और मिंट ग्रीन.

Moto G54 5G Specifications

डिस्प्ले: मोटोरोला के इस 5जी फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है, साथ ही 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ मैक्रो और डेप्थ फीचर्स के साथ आता है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलेगा. 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी फोन में दी गई है. 5जी कनेक्टिविटी के अलावा स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.