रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा के सिरमौर में गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल में पूड़ी-सब्जी खाने से करीब 60 बच्चे बीमार पड़ गए. जिससे हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी में फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
मामला रीवा जिले के सिरमौर तहसील के पडऱी का है गणतंत्र दिवस पर प्राइमरी स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया गया था जिसमें पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसा गया था. भोजन करते ही बच्चों की तबियत बिगडऩे लगी. बच्चों को अचानक उल्टी और घबराहट होने लगी. जिसके बाद बच्चों को सिरमौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले को लेकर सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि बच्चों का इलाज जारी है. बच्चों ने जो खाना खाया था उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD
दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
दिल्ली आबकारी केस: सीएम केजरीवाल जा रहे गोवा, तो ED ने भेजा पांचवां समन
पीकेएल : पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली के साथ रोमांचक ड्राॅ खेला