कुत्‍ते घुमाने के ल‍िए छोड़ दी अच्‍छी खासी नौकरी, अब हर महीने लाखों की कमाई

कुत्‍ते घुमाने के ल‍िए छोड़ दी अच्‍छी खासी नौकरी, अब हर महीने लाखों की कमाई

प्रेषित समय :10:06:12 AM / Sat, Jan 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लोगों को कुत्‍ते घुमाते हुए आप देखते होंगे. लेकिन क्‍या आपको पता है क‍ि यह एक शानदार जॉब है, ज‍िससे लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं. यकीन नहीं तो इस मह‍िला को ही देख‍िए. उसने कुत्‍ते घुमाने के ल‍िए ही अच्‍छी खासी नौकरी छोड़ दी. फ‍िर इसे बिजनेस बना ल‍िया और आप जानकर हैरान होंगे क‍ि हर साल यह मह‍िला लाखों रुपये कमा रही है. महज तीन साल में इसका टर्नओवर 50 लाख से ज्‍यादा हो गया है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्विच की रहने वाली 28 वर्षीय ग्रेस बटरी बरिस्ता कॉफी कैफे में काम करती थीं. जहां उन्‍हें कॉफी बनाना होता है. कई बार उन्‍हें घंटों काम करना पड़ता था. पैसा भी काम के मुताबिक नहीं मिलता था. बटरी को कुत्‍तों से बहुत प्‍यार था. एक दिन उनके क‍िसी दोस्‍त ने कहा, तुम तो कुत्‍ते घुमाने वाली बन गई हो, क्‍यों न कुत्‍ते ही घुमाया करो. यहीं से बटरी को शानदार आइड‍िया आया. उसने आव देखा न ताव, तुरंत नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया.

बात 2019 की है. ग्रेस बटरी ने खुद की कंपनी खोल ली. वह कुत्‍ते घुमाने का काम करने लगीं. प्रतिदिन छह घंटे कुत्तों को घुमाती हैं और बदले में उन्‍हें कुत्‍तों के माल‍िक पैसे देते हैं. शुरुआत में बटरी के सिर्फ 4 कस्‍टमर थे, लेकिन अब उनके पास सैकड़ों ग्राहक हैं. वह खुद 36 कुत्‍ते घुमाती हैं. इससे वह हर साल 42 हजार पाउंड यानी तकरीबन 44 लाख रुपये कमाती हैं. सारा खर्च निकालने के बाद लगभग 34 लाख रुपये बच जाते हैं.

बटरी ने कहा, कंपन‍ियों का खर्च ज्‍यादा होता है क्‍योंकि उन्‍हें स्‍टोर या पर‍िसर का भुगतान करना पड़ता है. बिजली, गैस जैसी हजारों चीजों पर खर्च करना पड़ता है, लेकिन मेरे कारोबार में इस तरह का कोई खर्च नहीं. मेरा सबसे बड़ा खर्च पेट्रोल है. ग्रेस मानती हैं कि डॉग वॉकर की अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन अगर आप अपने काम से प्‍यार करते हैं तो कोई दिक्‍कत नहीं होने वाली. ग्रेस ने कहा, मुझे जानवरों से प्यार है, खासकर कुत्तों से मुझे हमेशा प्यार रहा है. इसल‍िए मुझे यह अच्‍छा लगता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU ने ओपीएस की मांग को लेकर चार दिवसीय भूख हड़ताल प्रारंभ, युवा रेल कर्मचारियों ने लाल झण्डे तले दिखाई ताकत

झारखंड : चुनावी वर्ष में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी, सरकार ने तेज की भर्ती प्रक्रिया