5,000 रुपए गिर गई सेमसंग के 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत

5,000 रुपए गिर गई सेमसंग के 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत

प्रेषित समय :10:28:59 AM / Sat, Jan 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सैमसंग के फैंस की संख्या भारत में ठीक-ठाक है. स्मार्टफोन मार्केट में कई दिग्गज प्लेयर मौजूद हैं, लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी सैमसंग को पसंद करते हैं. कंपनी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S24 सीरीज़ लॉन्च किया है. इस सीरीज़ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है. लेकिन अगर आप कोई सस्ता ऑप्शन तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी F54 5G की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है. इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, लेकिन मौजूदा समय में ग्राहक इले 24,999 रुपये में घर ला सकते हैं. खास बात ये है कि ग्राहक इसपर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ अडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं. सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर भी नई कीमत देखी जा सकती है और यहां से फोन के 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज फोन को 24,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

ग्राहक फोन को ICICI बैंक कार्ड के तहत 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर ला सकते हैं. वहीं फ्लिपरार्ट पर बैंक ऑफर के तहत 2,500 रुपये की छूट और एक्सचेंज ऑफर के ज़रिए 22,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. कैमरे के तौर पर सैमसंग के इस फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy F54 5G के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें काफी खास बैटरी और कैमरा मिलता है. फोन में 6.7-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. ग्राहक फोन को स्टारडस्ट सिल्वर और मीटिओर ब्लू में घर ला सकते हैं.

पावर के लिए Samsung Galaxy F54 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ v5.3, GPS, ग्लोनास, Beidou और Galileo का सपोर्ट मौजूद है.