अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस टूल ने हॉलीवुड पर अटैक किया है. हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट ‘डीपफेक’ के गलत इस्तेमाल का शिकार हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी AI जनरेटेड पिक्चर्स वायरल होते ही बवाल मच गया. इसके बाद अब AI को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. बीते दिन 25 जनवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी टेलर स्विफ्ट की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि तस्वीरें किसने वायरल की हैं. इस मामले पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. उनका कहना है कि ये टेलर स्विफ्ट की प्राइवेसी और गरिमा का उल्लंघन है.
इस मामले के बाद अब ट्विटर पर ‘टेलर स्विफ्ट AI’ भी ट्रेंड हो रहा है. आपको पता दें कि सबसे पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. बाद में एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही थी. रश्मिका ने इसका शिकार हो रही लड़कियों से कहा था कि चुप रहने से कुछ नहीं होगा इस पर एक्शन लेने की जरूरत है. रश्मिका के अलावा, बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों का डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, काजोल जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. कटरीना कैफ के साथ तो ऐसा दो बार हुआ है जब वो इसका शिकार हुई हैं. हाल ही में 22 जनवरी को जब कटरीना राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या पहुंची थीं, उस दौरान भी ऋतिक रोशन के साथ उनका डीपफेक वीडियो सामने आया था. वीडियो में वो टरकिश भाषा बोलती नजर आई थीं.