BCCI के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन के ठिकानों पर ED ने छापा मारा, इंडिया सीमेंट के रिकार्ड खंगाले जा रहे..!

BCCI के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन के ठिकानों पर ED ने छापा मारा, इंडिया सीमेंट के रिकार्ड खंगाले जा रहे..!

प्रेषित समय :19:59:13 PM / Thu, Feb 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के आफिसों में आज ED ने छापा मार दिया. कंपनी के दिल्ली व चेन्नई के आफिसों में तलाशी ली. उक्त कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट फे मा के उल्लंघन मामले में की गई. फॉरेन करेंसी के फ्लो को नियंत्रित करने के लिए 1999 में फेमा बनाया गया था.

सूत्रों के हवाले से  इंडिया सीमेंट्स देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं. रेवन्यू के लिहाज से यह 9वीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध सीमेंट कंपनी है. इसके तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 7 प्लांट हैं. श्रीनिवासन IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक भी हैं. परिवार को मिलाकर उनके पास 28.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है. श्रीनविासन व उनकी बेटी रूपा की पिछले साल ही CSK टीम के मालिक के तौर पर वापसी हुई थी. उन्होंने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स को 91 मिलियन डॉलर में खरीदा था. साल 2013 में एन श्रीनिवासन की टीम CSK का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया था. इसके बाद टीम पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया था. श्रीनिवासन साल 2001 से 2018 तक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट थे. वो साल 2005 से 2008 के दौरान BCCI के कोषाध्यक्ष थे. फिर 2008 से 2011 तक वह इस संस्था के सेक्रेटरी रहे. बाद में साल 2011.12 के दौरान वो BCCI के प्रेसिडेंट भी बने. लेकिन सीएसके का फिक्सिंग में नाम आने के बाद मई 2023 में उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इस बार दिल्ली की सर्दी रही जानलेवा, अंगीठी के धुएं से 15 लोगों की मौत

दिल्ली : पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 450 वाहन जलकर हुए खाक, यह है कारण

दिल्ली में हादसा : सिंगर बी प्राक के भजन सुनने पहुंची श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़, मंच गिरा- महिला की मौत

दिल्ली: कालका जी मंदिर में जगराते के दौरान मंच गिरने से 1 महिला की मौत, 17 घायल

दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत

दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD