लंदन. ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय को कैंसर हो गया है। बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि 75 साल के किंग चार्ल्स के बढ़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के दौरान उनको कैंसर होने का पता चला है। बयान में ये नहीं बताया गया है कि किंग चार्ल्स को किस तरह का कैंसर है और शरीर के किस हिस्से में है। बताया गया है कि किंग का कैंसर प्रोस्टेट से संबंधित नहीं है और सोमवार से उनका इलाज शुरू हो गया है। किंग चार्ल्स को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है, उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
शाही परिवार के प्रवक्ता ने कहा है कि किंग चार्ल्स पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्दी ही अपने राजकीय कामकाज दोबारा शुरू करेंगे। हालांकि उनकी बीमारी के ठीक होने में कितना समय लगेगा इसके बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। किंग चार्ल्स के प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने अपने प्रोस्टेट के उपचार को जान बूझकर सार्वजनिक किया ताकि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढे़।
बयान में कहा गया है कि अभी बीमारी की वजह से वे कुछ समय के लिए राजकीय आयोजनों से दूर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह परिवार के दूसरे सीनियर मेंबर उनकी जगह शामिल होंगे। हालांकि इस दौरान वे राजकीय कामकाज का निर्वाह करते रहेंगे जिसमें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना और पैलेस के भीतर छोटी प्राइवेट बैठकों में होना शामिल है। साल 2022 में महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद किंग चार्ल्स तृतीय 74 साल की उम्र में ब्रिटेन के किंग बने थे।