नई दिल्ली. एशियाई खेलों की पदक विजेता विनेश फोगाट ने जयपुर में भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) की तदर्थ समिति द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में 55 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। विनेश ने लंबे समय बाद मैट पर वापसी करते हुए मध्य प्रदेश की ज्योति पर 4-0 से जीत दर्ज की। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाली विनेश को ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने स्वर्ण पदक पहनाया।
मालूम हो कि विनेश उन शीर्ष पहलवानों में शामिल थीं, जिन्होंने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। एक अन्य मैच में 2021 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हरियाणा की अंशु मलिक ने 2020 एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर (59 किग्रा) को 8-3 से हराया।
हरियाणा ने 189 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पुरुषों के ग्रीको रोमन वर्ग में आरएसपीबी 208 अंक से समग्र विजेता रहा जिसके बाद सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (127 अंक) दूसरे और महाराष्ट्र (113 अंक) तीसरे स्थान पर रहा। सोमवार को पुरुष वर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा होंगी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड वापस किए, कहा- ये पुरस्कार उनके लिए बोझ