itel ने लांच किया 8,999 रुपये में 24GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

itel ने लांच किया 8,999 रुपये में 24GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

प्रेषित समय :08:54:23 AM / Fri, Feb 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

itel ने अपने नए स्मार्टफोन्स P55 और P55+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन्स हैं. इन फोन्स में 24GB तक रैम, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. itel P55 की कीमत की बात करें तो 4GB (8GB वर्चुअल रैम) + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 8GB (16GB वर्चुअल रैम) + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. itel P55+ की बात करें तो इसके सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही मॉडल पपर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. itel P55 को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं, P55+ को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इन फोन्स की पहली सेल 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से होगी.

itel P55 Series के स्पेसिफिकेशन्स
itel P55 और P55+ दोनों ही फोन्स स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं. हालांकि, डिजाइन के मामले में थोड़ा अंतर जरूर है. प्लस मॉडल में वीगन लेदर बैक पैनल दिया गया है. वहीं, बेस वेरिएंट को ग्लॉसी फिनिशिंग वाला रखा गया है. दोनों ही फोन्स में UNISOC T606 प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि, P55 में 16GB वर्चुअल रैम और P55+ में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मौजूद है.

एक तरह से कहें तो itel P55 इस सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 24GB रैम मिलेगा. स्टोरेज की बात करें तो P55 में 128GB स्टोरेज और P55+ में 256GB स्टोरेज मिलेगी. इस लाइनअप में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. P55+ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और P55 में 18W फास्ट चार्जिंग दिया गया है.

दोनों ही फोन्स में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. वहीं, ये फोन्स एंड्रॉयड 13 पर चलते हैं.