नई दिल्ली. मोदी सरकार में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कुलांचे भर रहा है. बीते सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 5.736 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. RBI द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2 फरवरी को समाप्त सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 622.469 अरब डॉलर हो गया है. वहीं इससे पिछले सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 59.1 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई थी.
डेटा के अनुसार, बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा आस्तियों में 5.186 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है, अब कुल विदेशी आस्तियां बढ़कर 551.331 अरब डॉलर हो गई हैं. बता दें कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी FCA ही की है.
गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा- भारत के स्वर्ण भंडार में भी वृद्धि देखने को मिली है और यह बीते सप्ताह 60.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 48.088 अरब डॉलर रहा. IMF के पास जमा भारत की पूंजी 4.86 अरब डॉलर में बीते सप्ताह कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था, इसके बाद डॉलर की बिक्री से इसमें कमी आई थी. रिजर्व बैंक के अनुसार बीते सप्ताह विशेष आहरण अधिकार 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 अरब डॉलर रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.6 अरब डॉलर बढ़कर 618.9 अरब डॉलर पर पहुंचा