खन्ना. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलें खत्म हो गई हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पंजाब, चंडीगढ़ में इंडिया से हमारा कोई गठबंधन नहीं है और यहां आप अकेले अपने उम्मीदवार उतारेगी. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद से हम सभी सीटें जीतेंगे.
अरविंद केजरीवाल शनिवार को लुधियाना के खन्ना में आयोजित महारैली में पहुंचे थे. यहां उन्होंने घर-घर राशन योजना की शुरुआत की. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ घर-घर जाकर लोगों को राशन बांटा. उन्होंने लोगों को स्कीम के बारे में जानकारी भी दी. केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो गए. राशन ऊपर से आता था, लेकिन लोगों तक नहीं पहुंचता था. मंत्री, नेता, सरकारी ऑफिसर खा जाते थे. ये नहीं था कि ये चोरी रुक नहीं सकती थी, नियत नहीं थी. अब ईमानदार सरकार आई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अचानक दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति को भेजे पत्र में यह लिखा
पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने अचानक दिया, राष्ट्रपति को भेजे पत्र में यह लिखा
पंजाब के सीएम मान ने कहा- भाजपा का बस चले तो चुनाव ही न होने दे