बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबर शेयर की है. जल्द वो आसिम रियाज के भाई उमर रियाज के साथ मिलकर एक नया रियलिटी शो होस्ट करने वालीं हैं. आकांक्षा और उमर मिलकर जियो सिनेमा के लिए ‘मिस्टर एंड मिस रनवे मॉडल’ होस्ट करेंगे. कुछ साल पहले ‘विघ्नहर्ता गणेश’ की पार्वती आकांक्षा ने करोड़ों दर्शकों का मनोरंजन किया था. जियो सिनेमा पर आने वाले इस ब्रांड न्यू रियलिटी शो के लिए उमर और आकांक्षा के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
दरअसल विघ्नहर्ता गणेश के बाद आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में शामिल हुईं थीं. सलमान खान के इस शो का आकांक्षा का अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं था. आकांक्षा को उनके रवैये के लिए सलमान खान और बिग बॉस दोनों की तरफ से खूब डांट पड़ी. उनके इस अनुभव को देखते हुए फैंस ने मान लिया था कि भविष्य में आकांक्षा जियो सिनेमा के साथ कोई शो नहीं करेंगी. लेकिन लगता है जियो ने रुठीहुईं ‘पार्वती’ को मना लिया है और फिर एक बार अपने नए अंदाज में टीवी की ये ‘पार्वती’ अपना कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
फिल्म 'क्रैक' का नया पोस्टर लॉन्च, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल एक्शन करते नजर आए.