जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेचे, सवा महीने में 22 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेचे, सवा महीने में 22 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

प्रेषित समय :11:30:50 AM / Mon, Feb 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्‍ली. अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस ने कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर बेच दिए हैं. बेचे गए शेयरों की कीमत दो अरब डॉलर से थोड़ी ज्‍यादा है. बेजोस ने ये शेयर बुधवार को गुरुवार को बेचे. अमेजन द्वारा अमेरिकी शेयर बाजारों को दिए गए डॉक्‍यूमेंट से यह जानकारी मिली है. साल 2021 के बाद जेफ बेजोस ने पहली बार अमेजन के शेयरों की बिक्री की है. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के अनुसार, जेफ बेजोस की कुल नेट वर्थ 200 अरब डॉलर हो चुकी है और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. साल 2024 में उनकी संपत्ति में अब तक 22.6 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है.

जेफ बेजोस ने साल 2002 से 2021 तक 30 अरब डॉलर मूल्‍य के शेयर बेचे थे. सबसे ज्‍यादा शेयर साल 2020 और 2021 में बेचे गए. इन दोनों सालों में कुल 20 अरब डॉलर मूल्‍य के शेयर बेचे गए. जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने भी पिछले साल अमेजन में अपने 25% शेयर (6.53 करोड़ शेयर) बेटे थे. अब उनकी अमेजन में हिस्सेदारी घटकर 1.9 प्रतिशत रह गई है. शादी के 25 साल बाद 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी ने तलाक लिया था. जिसके बाद मैकेंजी स्कॉट को अमेजन में 4 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी.

गौरतलब है कि दो फरवरी को अमेजन ने बताया था कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 50 मिलियन (5 करोड़) शेयरों को बेचने की योजना बना रहे हैं. इन शेयरों की कुल वैल्यू 9 अरब डॉलर के करीब है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों की यह बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी.