गृह मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता

गृह मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता

प्रेषित समय :08:58:36 AM / Thu, Feb 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

गृह मंत्रालय में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए MHA ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- I और अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) के पदों भर्तियां निकाली है. गृह मंत्रालय भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवार देश में कहीं भी काम करेगा. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों पर बहाली की जाएगी. एमएचए भर्ती के लिए उम्मीदवार 2 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

गृह मंत्रालय में इन पदों पर होगी बहाली
असिस्टेंट- 07 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-I-24 पद
अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी)- 09 पद

सैलरी
असिस्टेंट- चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -6 के तहत 35,400 रुपये से 112400 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)- चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल – 4  के जरिए 25500 रुपये से 81100 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी.
स्टेनोग्राफर ग्रेड- I- चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल – 6 के जरिए 35400 रुपये से 112400 रुपये सैलरी के तौर पर दिया जाएगा.

योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट को पास किया हुआ होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तमाम संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
MHA Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
MHA Recruitment 2024 Notification