ऑस्ट्रेलिया के लेस स्टीवर्ट ने 1 से लेकर 10 लाख तक के अंकों को शब्दों लिख बनाया रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के लेस स्टीवर्ट ने 1 से लेकर 10 लाख तक के अंकों को शब्दों लिख बनाया रिकार्ड

प्रेषित समय :11:33:16 AM / Fri, Feb 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जो व्यक्ति असंभव काम कर सकता है, उसी का नाम इतिहास में दर्ज होता है. ऑस्ट्रेलिया के इस व्यक्ति ने 16 साल की कड़ी मेहनत के बाद जिस मुकाम को हासिल किया, उसके जरिए उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड (Numbers typed in words world record) बना दिया. आप सोचेंगे कि आखिर इसने ऐसा क्या कर दिया जो इतना चर्चित हो गया, इस व्यक्ति ने पन्नों पर नंबर लिखे. जिसे लिखने में उसे 16 साल लग गए. ऑस्ट्रेलिया के Mudjimba में रहने वाले लेस स्टीवर्ट ने ठान लिया कि वो कुछ अद्भुत जरूर करेंगे. 1982 में उन्होंने तय किया कि वो अपने टाइपराइटर पर 1 से लेकर 10 लाख तक के अंकों को शब्दों में लिखेंगे. आपको ये टास्ट काफी आसान लग रहा होगा, पर जब आप लेस के इस रिकॉर्ड से जुड़े आकड़ों को सुनेंगे, तो चौंक जाएंगे.

लेस को ये काम पूरा करने में 16 साल का वक्त लगा. उन्होंने 1982 में शुरू किया था और 7 दिसंबर 1998 को ये काम पूरा किया. उन्होंने 1 से लेकर 10 लाख तक के अंकों को शब्दों में लिखा (One, Two, Three…). इसके लिए उन्होंने 19,990 पन्नों का इस्तेमाल किया और 7 टाइपराइटर के जरिए ये काम पूरा किया. सनशाइन डेली ने उन्हें ये 7 टाइपराइटर मुहैया कराए थे. उन्होंने 1000 इंक रिबन का भी प्रयोग उन टाइपराइटर्स के साथ किया था.