कुछ ही दिन पहले Motorola ने भारत में बजट रेंज में नया फोन लॉन्च किया था. moto g04 को 8 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था. इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, motorola.in समेत रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. फोन में Unisoc T606 चिपसेट, 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट समेत HD+ LCD और एंड्रॉइड 14 जैसे फीचर्स से लैस है.
moto g04 की कीमत: इस फोन का पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. इसे कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज कलर में उपलब्ध कराया गया है. इस फोन के साथ पहली सेल में 750 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा. इसके अलावा हर महीने 247 रुपये देकर भी फोन को घर लाया जा सकता है.
moto g04 के फीचर्स- इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है. पिक्सल रेजोल्यूशन 1612 x 720 और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मौजूद है. यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है. यह My UX पर आधारित है. कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. IP52 रेटिंग के ड्यूल 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की बैटरी 15W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.