नई दिल्ली. यूपी में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद अब आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने भी एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. ये गठबंधन दिल्ली के अलावा गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब में भी हआ है.
चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि दोनों दलों में जो सहमति बनी है उसके अनुसार दिल्ली में 4/3 के फार्मूले पर चुनाव लड़ा जाएगा. दिल्ली की चार सीट नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली व उत्तर पश्चिम दिल्ली पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी तो कांग्रेस को पूर्वी दिल्लीए,उत्तर-पूर्वी व चांदनी चौक सीट पर चुनाव लडऩे का मौका मिलेगा. आप ने स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ दिल्ली में गठबंधन नहीं होगा. इसे अन्य राज्यों जहां आप का भी असर है. वहां भी गणबंधन करना होगा. इसके बाद गुजरात में दो व हरियाणा में एक सीट आप को देने पर सहमति बनी है. गुजरात की भरूच व भावनगर सीट पर आप चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा हरियाणा की भी एक सीट आप के हिस्से आएगी. इसके अलावाचंडीगढ़ सीट कांग्रेस को देने पर सहमति बन गई है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यहां आप का मेयर बना है. लेकिन समझौते के तहत यहां आप-कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार हो गई है. आप ने दक्षिण गोवा पर भी अपना दावा छोडऩे का फैसला लिया है. अब सूत्रों का कहना है जल्द ही औपचारिक घोषणा हो सकती है. पंजाब में दोनों दल अलग-अलग ही चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर दोनों दलों के बीच पहले से ही सहमति बन गई थी. क्योंकि दोनों दलों को लगता है कि पंजाब में आप सता पर काबिज है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. ऐसे में अलग अलग चुनाव लडऩा ही बेहतर होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी : स्वामी मौर्य ने अखिलेश यादव को दिया झटका, पार्टी और एमएलसी पद से भी दिया इस्तीफा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सनी लियोन का प्रवेश पत्र जारी, एडमिट कार्ड वायरल