UP: स्वामीप्रसाद ने किया नई पार्टी का ऐलान, कहा I.N.D.I. गठबंधन को करेगें मजबूत

UP: स्वामीप्रसाद ने किया नई पार्टी का ऐलान, कहा I.N.D.I. गठबंधन को करेगें मजबूत

प्रेषित समय :20:41:34 PM / Thu, Feb 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी छोडऩे के कुछ दिनों बाद नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी लॉन्च की. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) की शुरुआत मौर्य द्वारा अपनी एमएलसी सीट से इस्तीफा देने व समाजवादी पार्टी के साथ अपना संबंध समाप्त करने के कुछ दिनों बाद हुई.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम भाजपा को हटाने के लिए I.N.D.I. गठबंधन को मजबूत करेंगे. हम उनके नेताओं से बात करेंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि भाजपा की हार हो, मैं जरूरत पडऩे पर हर तरह का बलिदान देने को तैयार हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने दो दिन पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व उत्तर प्रदेश विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया. अखिलेश यादव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन 12 फरवरी को हमारी बातचीत और 13 फरवरी को मेरे राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफे के बाद मुझसे किसी भी तरह की बातचीत की पहल नहीं की गई. जिसके कारण मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने पत्र को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति को लिखे एक अलग पत्र में मौर्य ने कहा कि मैं विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में चुना गया था. जैसे मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है नैतिकता के आधार पर एमएलसी विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं. इससे पहले 13 फरवरी को मौर्य ने नेतृत्व पर उनके साथ भेदभाव करने व रामचरितमानस और अयोध्या मंदिर अभिषेक समारोह पर उनके विवादास्पद बयानों पर उनका बचाव नहीं करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से अपना इस्तीफा दे दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

14 हजार किसान आज दिल्ली कूच के लिए दिखाएंगे दम, 1200 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 300 कारों का काफिला

सरकार की बात नहीं माने किसान, 21 फरवरी को 'दिल्ली कूच' का ऐलान

किसानों को केेंद्र सरकार ने दिया नया प्रस्ताव, किसान नेता बोले- दो दिन में फैसला लेंगे, नहीं हुई तो 21 को दिल्ली कूच

दिल्ली : शाहबाद इलाके में लगी जबर्दस्त आग, 100 से ज्यादा झोपडिय़ां जलकर खाक

दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, कुछ लोगों के दबने की आशंका, 8 घायल