बांसवाड़ा (327001). जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शिक्षा विभागीय कार्यक्रम एवं गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. जिला कलक्टर डाॅ यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालयों का प्रभावी संचालन अनुशासन के साथ हो यह सुनिश्चित किया जाए, उन्होने कहा कि- विद्यालय में शैक्षिक व्यवस्थाओं में व्यवधान न हो इस बाबत संस्था प्रधान जिम्मेदारी से कार्य करें तथा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करवाएं.
जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों का बेहतर उपयोग समन्वय के साथ किया जाये ताकि बेहतर परिणाम अर्जित करना संभव हो सके. उन्होंने पीएमश्री योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने तथा प्रभावी देखरेख हेतु निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने विद्यालय शैक्षिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी शिक्षा के अनुभव साझा करने पर जोर दिया तथा जिला निष्पादन की आगामी बैठक में हर ब्लाक से नवाचारों के माध्यम से प्रभावी शिक्षण करने वाले एक-एक शिक्षक को बुलाने के निर्देश दिए ताकि उनके अनुभवों से सभी को लाभान्वित किया जा सके. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन अभिषेक गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभू लाल नायक, अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सुशील जैन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा श्रीमती रेखा रोत, सज्जनगढ जयदीप पुरोहित, बागीदौरा गोपालकुष्ण जोषी, छोटी सरवन श्रीमती गायत्री स्वर्णकार, तलवाडा रघुनन्दन वर्मा, गढी महेन्द्र सामाधिया, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा भरत पण्ड्या, अतिरिक्त जिषिअ माध्यमिक शिक्षा दलसिंह आमलियार, जिला साक्षरता अधिकारी एन. द्विवेदी, कार्यवाहक सीबीईओ गांगडतलाई धनजी डामोर, घाटोल विक्रम सिंह चन्द्रावत, आनन्दपुरी चन्द्रकान्त टेलर, डाइट प्रतिनिधी जयप्रकाश नागर, सहा. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धर्मेन्द्र सिंह चारण, एसीबीईओ अरथुना मनोज शाह, तलवाडा भूपेंद्र डिंडोर, बांसवाड़ा हितेश चंद्र स्वर्णकार, कुशलगढ प्रतिनिधी दयाराम परमार घाटोल प्रतिनिधी जिनेन्द्र जैन, सीओ स्काउट दीपेश शर्मा, डाइट प्रतिनिधी सुधीर भट्ट, कार्यक्रम अधिकारी महेश पानेरी आदि मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने कहा कि विद्यालयों में प्रभावी शिक्षण के साथ विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कैरियर गाइडेंस व अन्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो ताकि विद्यार्थी अपनी क्षमता व योग्यतानुसार प्रगति कर सके.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभू लाल नायक ने विद्यालय की समस्त गतिविधियों के प्रभावी संचालन पर जोर दिया तथा बेहतर परिणाम अर्जित करने सामूहिक प्रयासों का आग्रह किया.
अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सुशील जैन ने समग्र शिक्षा के तहत संचालित कार्यक्रम व गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पीएमश्री योजना, बोर्ड परीक्षाओं के लिए वर्क बुक उपलब्ध करवाने, शाला दर्पण से संबंधित कार्यक्रम, सूर्य नमस्कार आदि पर प्रकाश डाला.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा श्रीमती रेखा रोत, सज्जनगढ जयदीप पुरोहित, बागीदौरा गोपाल कृष्ण जोशी, छोटी सरवन श्रीमती गायत्री स्वर्णकार, तलवाडा रघुनन्दन वर्मा, गढी महेन्द्र सामाधिया ने अपने ब्लॉक से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ब्लॉक स्तर पर बेहतर व्यवस्था हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया
अतिरिक्त जिशिअ माध्यमिक शिक्षा दलसिंह आमलियार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु संचालित कार्यक्रम एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन, प्रश्न बैंक उपलब्ध करवाने, शिक्षण व्यवस्था कार्य आदि की जानकारी दी तथा सभी के सहयोग से बेहतर बोर्ड परीक्षा परिणाम का विश्वास व्यक्त किया.
सहायक निदेशक समग्र शिक्षा भरत पण्ड्या ने विभागीय निर्देश एवं विभिन्न योजनाओं को लेकर समयबद्ध कार्य संचालन का आग्रह किया. डाइट प्रतिनिधि जयप्रकाश नागर ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. सहा. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धर्मेन्द्र सिंह चारण ने विफ्स के आवंटन एवं ऑनलाइन प्रगति पर प्रकाश डाला. जिला साक्षरता अधिकारी एन. द्विवेदी ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम एवं महात्मा गांधी पुस्तकालयों को लेकर विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी दी.
बैठक के आरम्भ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभू लाल नायक ने विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. बैठक का संयोजन एवं आभार व्यक्त सहायक निदेशक समग्र शिक्षा भरत पण्ड्या ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान : ईडी के नाम पर प्रोफेसर महिला से 7.50 करोड़ की ठगी, यह है पूरा मामला