रक्षा मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 12वीं पास करें आवेदन

रक्षा मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 12वीं पास करें आवेदन

प्रेषित समय :09:19:06 AM / Fri, Feb 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रक्षा मंत्रालय में नौकरी सर्च कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. मंत्रालय ने स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और सीनियर स्टोर कीपर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का चयन रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 के माध्यम से होता है, उन्हें सैलरी अच्छी सैलरी भी दी जाएगी.

रक्षा मंत्रालय के इस भर्ती के माध्यम से कुल 04 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 28 दिन है. इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

रक्षा मंत्रालय में होगी इन पदों पर भर्तियां
रक्षा मंत्रालय स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और सीनियर स्टोर कीपर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है.
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II- 03
सीनियर स्टोर कीपर- 01

रक्षा मंत्रालय में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 25500 रुपये से 81100 रुपये भुगतान किया जाएगा.

आयु सीमा- रक्षा मंत्रालय के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.

फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता- जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Defence Ministry Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Defence Ministry Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक

ऐसे मिलेगी नौकरी
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्पाइसजेट की आर्थिक स्थिति हुई खस्ताहाल, 1400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राबड़ी-मीसा भारती को राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 लोगों से 21 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी को विजिलेंस टीम ने पकड़ा