बांसवाड़ा (राजस्थान). चार्जिंग में लगाकर युवक खड़ा होकर मोबाइल देख रहा था. दो-चार मिनट ही हुए थे कि मोबाइल ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि सीने की चमड़ी जल गई और मांस बाहर आ गया. परिजन दौड़कर पहुंचे तो युवक अचेत पड़ा था. हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार दोपहर 1.30 बजे बांसवाड़ा शहर से 12 किलोमीटर दूर मलवासा गांव में हुई. इस घटना में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले जगमाल (41) की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मलवासा गांव में अपने घर में जगमाल स्मार्ट फोन को चार्ज कर रहा था. उसने दोपहर 1.15 बजे के करीब ही फोन चार्जिंग में लगाया और खड़े-खड़े मोबाइल देखने लगा. इस दौरान मोबाइल उसके हाथ में था और सीने के पास था. कुछ देर बाद तेज धमाका हुआ.
तेज आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़कर पहुंचे. कमरे में मोबाइल के टुकड़े बिखरे हुए थे. जगमाल फर्श पर अचेत पड़ा था. उसके सीने की चमड़ी जली हुई थी और मांस बाहर आया हुआ था. परिजन तुरंत जगमाल को लेकर बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में शिफ्ट कराया. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जगमाल की आकस्मिक मौत से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जगमाल पिता कानजी के साथ दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार के पालन-पोषण में मदद करता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: गड़ा धन निकालने का लालच देकर तीन महिलाओं के साथ रेप, राजस्थान का तांत्रिक बलवीर सिंह गिरफ्तार..!
राजस्थान : ईडी के नाम पर प्रोफेसर महिला से 7.50 करोड़ की ठगी, यह है पूरा मामला
कांग्रेस ने की राज्यसभा के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा, सोनिया गांधी ने राजस्थान से भरा नामांकन