रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को दो रन से हराया

प्रेषित समय :09:01:59 AM / Sun, Feb 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। यूपी लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 157 रन लगाए हैं। टीम की ओर से ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली।

मेघना ने 44 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। आखिरी गेंद पर श्रेयंका पाटिल ने सिक्स लगाकर पारी को समाप्त किया। यूपी की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ को दो विकेट मिले। ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्राथ, एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरूआत खराब रही। दूसरे ओवर में एलिसा हीली 5 रन बनाकर आउट हो गईं। विंद्रा और ताहलिया ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन शोभना ने एक ही ओवर में दोनों को आउट कर यूपी के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। इसके बाद श्वेता और ग्रेस हैरिस ने पारी को संभाला। एक समय दोनों ने यूपी को जीत की दहलीज पर लगाकर खड़ा कर दिया था। स्मृति मांधना ने एक बार फिर शोभना को गेंद थमाई और शोभना ने श्वेता, ग्रेस और किरन को आउट कर यूपी की जीत पर पानी फेर दिया। आखिरी ओर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। यूपी की तरफ से सर्वाधिक 38 रन ग्रेस हैरस ने बनाए। श्वेता ने 31 रन की पारी खेली। ताहलिया ने 22 रन का योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से शोभना ने पांच विकेट लिए। जॉर्जिय वेयरहैम और सोफी को एक-एक विकेट मिले।