जालंधर. जम्मू-कश्मीर के कठुआ से मालगाड़ी बिना ड्राइवर-गार्ड के 78 किलोमीटर का सफर तय करके पंजाब पहुंच गई थी. उस मामले में रेलवे विभाग ने कार्रवाई करते हुए कठुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट सहित 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की जानकारी फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम संजय साहू ने दी है.
डीआरएम संजय साहू ने बताया कि कड़ी मशक्कत और प्लानिंग के साथ गाड़ी को रोका गया. उन्होंने कहा अभी तक जो कमेटी बनाई गई है पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार बंद इंजन होने के बावजूद क्रेशर मालगाड़ी कठुआ रेलवे स्टेशन से चलकर ऊंची बस्सी तक कैसे पहुंची.
उल्लेखनीय है कि ऐसा ही एक मामला साल 2020 में झारखंड से सामने आया था. एक मालगाड़ी बरसुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इस दौरान ट्रेन अचानक रोल होना शुरू हुई. इसके बाद ट्रेन ट्रेन पीछे की तरफ चलते हुए बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ बढऩे लगी और 100 की रफ्तार पर दौडऩे लगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यामी गौतम की "आर्टिकल 370" ने दिखाया सड़कों पर क्रिकेट खेलते सचिन तेंदुलकर का नया कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में दम घुटने से धार्मिक शैत्रणिक संस्थान के दो छात्रों की मौत
प्रसिद्ध कश्मीरी कवि और पत्रकार फारूक नाजकी का निधन
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ भारी बर्फबारी, कई राज्यों में कोहरे का असर