महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई थार लॉन्च की है. इसे Mahindra Thar Earth Edition नाम दिया गया है. ये नई SUV कुल चार वेरिएंट ऑप्शन में खरीदी जा सकती है. इसमें पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमेटिक, डीजल मैनुअल और डीजल ऑटोमेटिक मॉडल शामिल हैं.
स्टाइल की बात करें नई महिंद्रा थार को मैट फिनिश डेजर्ट कलर में लॉन्च किया गया है. SUV में मैट ब्लैक बैज के साथ सिल्वर फिनिश वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार में Erath Edition की बैजिंग दी गई है. SUV के इंटीरियर में डुअल-टोन कलर स्कीम है. साथ में इसके दरवाजों पर थार की ब्रांडिंग दी गई है. केबिन के अंदर डार्क क्रोम फिनिशिंग मिल रही है. महिंद्रा थार के नए एडिशन में डेजर्ट टच के साथ ही AC वेंट्स, स्टीयरिंग व्हील्स और सेंटर कंसोल दिया गया है. महिंद्रा के मुताबिक नए थार स्पेशल एडिशन की हर यूनिट में यूनिक नंबर डेकोरेटिव VIN प्लेट मिलेगी.
थार के स्पेशल एडिशन में भी मौजूदा मॉडल्स की तरह दो इंजनों का ऑप्शन मिल रहा है. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है. इंजन सेटअप के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुना जा सकता है. इसके अलावा थार के साथ ढेर सारी एसेसरीज भी ली जा सकती हैं. इनके साथ कस्टमर अपनी कार के फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, फ्लोर मैट्स और कम्फर्ट किट को अपडेट कर सकते हैं.
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को 15.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है. Mahindra Thar Earth Edition, पेट्रोल मैनुअल की कीमत 15.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. Mahindra Thar Earth Edition, पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 16.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. Mahindra Thar Earth Edition, डीजल मैनुअल की कीमत 16.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. Mahindra Thar Earth Edition, डीजल ऑटोमेटिक की कीमत 17.60 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.