लकड़ी, कांच और एल्‍युमिनियम से बनी कार की कीमत 257 करोड़ रुपये

लकड़ी, कांच और एल्‍युमिनियम से बनी कार की कीमत 257 करोड़ रुपये

प्रेषित समय :09:32:04 AM / Sat, Mar 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने अपनी नई कार अर्काडिया ड्रॉपटेल से पर्दा उठा दिया है. इस कार का नाम ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ होता है. सिंगापुर में आयोजित एक समारोह में कंपनी ने एक ग्राहक को विशेष रूप से उसके लिए ही डिजाइन की गई अर्काडिया की डिलीवरी दी. इस कार को बनाने के लिए विशेष किस्‍म की लकड़ी का इस्‍तेमाल किया गया है. साथ ही कांच और एल्‍युमिनियम के मिश्रण से तैयार खास रंग से इसे पेंट किया गया है. गाड़ी का लकड़ी का इंटीरियर और रंग ताउम्र खराब नहीं होंगे.

रोल्‍स रॉयस Arcadia का डिजाइन ड्रॉपटेल पैटर्न पर आधारित है. यह डिजाइन रोल्स-रॉयस के आधुनिक इतिहास में पहली रोडस्टर बॉडी स्टाइल पर तैयार हुआ है. आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर से सजी इस अल्ट्रा-कस्टमाइज गाड़ी की कीमत 257 करोड़ रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अप्रिलिया ने यूके में लाॅन्च की मेड-इन-इंडिया स्पोर्ट्स बाइक, 457 सीसी इंजन से है लैस

1.50 लाख के बजट में स्टाइलिश बाइक्स- रॉयल एनफील्ड हंटर 350