गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, क्रिकेट पर करेंगे फोकस

गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, क्रिकेट पर करेंगे फोकस

प्रेषित समय :11:12:30 AM / Sat, Mar 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली.  बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. गौतम ने कहा है कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें, ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर पाऊं. गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. वह 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम ने लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.' अब ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी पूर्वी दिल्ली से किस उम्मीदवार को टिकट देती है.