650Km की रेंज, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, भारत में लॉन्च हुई ये दमदार इलेक्ट्रिक कार

650Km की रेंज, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, भारत में लॉन्च हुई ये दमदार इलेक्ट्रिक कार

प्रेषित समय :10:33:24 AM / Wed, Mar 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कारमेकर कंपनी BYD ने भारत में Seal इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च किया है. BYD Seal को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में उतारा गया है. इसका बेस Dynamic RWD वेरिएंट 510Km की रेंज ऑफर करता है और इसकी कीमत 41 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, मिड-स्पेक्स Premium RWD वेरिएंट में 650Km की रेंज ग्राहकों को मिलेगी. इसकी कीमत 45.5 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, टॉप Performance वेरिेंट की कीमत 53 लाख रुपये रखी गई है और ये 580Km की रेंज ऑफर करेगा.

BYD Seal मॉड्यूलर ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड है और इसमें 800V इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर दिया गया है. इंडियन-स्पेक्स वाली Seal में प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट के लिए BYD की ब्लेड LFP बैटरी के साथ 82.56kWh बैटरी पैक दिया गया है. वहीं, Dynamic वेरिएंट में छोटा 61.44kWh पैक मिलता है.

BYD Seal के बैटरी पैक में 150kW तक स्पीड के साथ DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इससे 37 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 11kW वाले ऑन-बोर्ड AC चार्जर से सील को 8.6 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है.

इसमें दिए गए बैटरी पैक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देंगे जो BYD Seal के रियर एक्सल में लगे हुए हैं. Dynamic वेरिएंट में ये मोटर 201bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इससे ये इलेक्ट्रॉनिक कार महज 7.5 सेकेंड्स में ही 0-100km/h की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 180km/h है.