जोश हेजलवुड की तूफानी गेंदबाजी, न्यूजीलैंड 162 रन पर सिमटी

जोश हेजलवुड की तूफानी गेंदबाजी, न्यूजीलैंड 162 रन पर सिमटी

प्रेषित समय :11:20:08 AM / Fri, Mar 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धमाल मचा दिया। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में कंगारू टीम के जोश हेजलवुड ने अपना पंजा खोलते हुए न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी। हेजलवुड ने 13.2 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर न्यूजीलैंड की आधी टीम को अकेले समेट दिया। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के बदौलत ही मेजबान न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन के स्कोर पर सिमट गई।

हेजलवुड ने अपने पहले ही स्पेल में न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। हेजलवुड ने पारी में टॉम लाथ (38), केन विलियमसन (17), रचिन रविंद्र (4), डेरेल मिचेल (4) और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया। हेजलवुड के अलावा गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और कैमरुन ग्रीन के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अपने करियर के 100वें टेस्ट में मैदान पर उतरे थे। हालांकि उनका यह 100वां टेस्ट मैच कुछ खास नहीं रहा था। विलियमसन 37 गेंद में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा टिम साउदी का भी यह 100वां मैच था, लेकिन बैटिंग में वह सिर्फ 26 रन ही बना सके। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक टॉम लाथम ने 69 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मैट हेनरी ने 28 गेंद में 29 रनों की पारी खेली, जबकि टॉम ब्लंडेल ने 22 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाजों के इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 162 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।