SUV, MUV, XUV और TUV में क्या होता है अंतर, हैं कन्फ्यूजन तो आसान भाषा में यहां समझें

SUV, MUV, XUV और TUV में क्या होता है अंतर, हैं कन्फ्यूजन तो आसान भाषा में यहां समझें

प्रेषित समय :11:28:35 AM / Sun, Mar 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. आपने SUV, MUV, XUV और TUV फोर व्हीलर्स के सेगमेंट के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन, क्या आपको इनका फुल फॉर्म और इनके बीच का अंतर मालूम है? काफी सारे लोग इनके बारे में सुने जरूर होते हैं. लेकिन, इनके अंतर को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसे में हम यहां आपको इनके फुल फॉर्म और इनके बीच के अंतर के बारे में यहां बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

SUV
SUV का फुल फॉर्म Sport Utility Vehicles (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) होता है. ये पावरफुल इंजन वाली कारें होती हैं जो पावरफुल परफॉर्मेंस डिलीवर करती हैं. इनमें अंदर की तरफ काफी स्पेस भी होता है. इन्हें ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी जाना जाता है. SUV अलग-अलग साइज में भी आती हैं. जैसे Fortuner जैसी कारें फुल साइज SUV कहलाती हैं. वहीं, Brezza एक सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी है और Creta मिड-साइज एसयूवी है.

MUV
MUV का फुल फॉर्म Multi Utility Vehicles (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स) होता है. जैसा कि नाम से समझा जा सकता है. इस कार को कई तरह के काम के लिए बनाया गया है. इसमें काफी सारे लोग आ सकते हैं. वहीं, इसमें काफी सारा सामान या वजन भी रखा जा सकता है. इनकी ऑन-रोड परफॉर्मेंस काफी अच्छी होती है. लेकिन, ऑफ-रोड परफॉर्मेंस SUV जितनी अच्छी नहीं होती है.

XUV
XUV का फुल फॉर्म होता है Crossover Utility Vehicles (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल्स). एक तरह की व्हीकल होती है, जिसे दोनों ही जगहों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बनाया जाता है. यानी ये MUV की तरह भरपूर स्पेस के साथ आती है और इससे कई तरह काम किए जा सकते हैं. साथ ही ये SUV की तरह रफ भी होती है. इसे ऑफ-रोड्स पर भी आसानी से चलाया जा सकता है. भारतीय बाजार में महिंद्रा की XUV सीरीज काफी पॉपुलर है. इनमें Mahindra XUV300, Mahindra XUV500 और Mahindra XUV700 के नाम शामिल हैं.

TUV
TUV का फुल फॉर्म होता है Tough Utility Vehicles (टफ यूटिलिटी व्हीकल्स). ये कारें फीचर्स में SUV कारों की ही तरह होती हैं. लेकिन, ये साइज में SUV से थोड़ी छोटी होती हैं. इन्हें mini sport utility vehicles (मिनी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स) यानी Mini SUV भी कहा जाता है.