नई दिल्ली. एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने सोमवार को छह घंटे के भीतर पृथ्वी की निचली कक्षा में 46 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रहों को प्रक्षेपित किया. कंपनी ने एक बयान में कहा, उपग्रहों को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन में स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 (एसएलसी -40) से कंपनी के दो चरण वाले फाल्कन 9 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया.
23 उपग्रहों का पहला सेट सोमवार सुबह 4.35 बजे (भारतीय समय) रवाना हुआ. कंपनी ने कहा, यह इस मिशन का सपोर्ट करने वाले रॉकेट की 11वीं उड़ान थी. इसने पहले क्रू-5, जीपीएस 3 स्पेस व्हीकल 6, इनमारसैट आई6-एफ2, सीआरएस-28, इंटेलसैट जी-37, एनजी-20 और अब पांच स्टारलिंक उपग्रह प्रक्षेपित किए.
उड़ान भरने के लगभग 8.5 मिनट बाद, फाल्कन 9 का पहला चरण पृथ्वी पर वापस आया और स्पेसएक्स ड्रोन जहाज ऊर्ध्वाधर लैंडिंग की. उपग्रहों के प्रक्षेपण के एक घंटे बाद स्पेसएक्स ने एक ट्वीट में कहा, 23 स्टारलिंक उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण की पुष्टि हो गई है. 23 स्टारलिंक उपग्रहों के दूसरा सेट का प्रक्षेपण सुबह 9.39 बजे (भारतीय समयानुसार) हुआ. पिछले हफ्ते, स्पेसएक्स ने 23 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#ModiGovt: एलन मस्क को निर्देश देने से पहले गौरव भाटिया को निर्देश देने चाहिए?
दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर सीईओ बने मुकेश अंबानी, एलन मस्क और सुंदर पिचाई को भी छोड़ा पीछे
OMG : एलन मस्क की कंपनी ने पहली बार इंसान के दिमाग में लगाया चिप, ऐसे करेगा यह काम
दुनिया के नंबर-1 रईस बर्नार्ड अरनॉल्ट बने, एलन मस्क को पछाड़ा, ये है टॉप 5 रईस
भारत पहली बार एलन मस्क की कंपनी के रॉकेट से लॉन्च करेगा अपना सैटेलाइट, इसलिए लेना पड़ा फैसला